देहरादून: कोराना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाने-चौकियों में भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को एसओपी के अनुरूप व्यवस्था बनाने को कहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को पुलिस कार्यालय में अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की, जिसमें उन्होंने राज्य सरकार की ओर से कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के दृष्टिगत जारी की गई एसओपी के अनुरूप कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
साथ ही आम जन-मानस को भी सतर्क व जागरूक करने के लिए मुख्य चौराहों पर सार्वजनिक उद्घोष व्यवस्था और थाना क्षेत्रों में सरकारी वाहनों में लाउडस्पीकर का प्रयोग करने के निर्देश दिए। जिले की सीमाओं पर स्थित चेक पोस्टों पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों-व्यक्तियों की पूर्ण सुरक्षा बरतते हुए प्रभावी चेकिंग कराने को भी कहा। इसके लिये दुकानदारों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को प्रेरित किया जाए। एक बार फिर से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाए जाएं। लोगों को ‘दवाई भी और कङाई भी’ के लिए प्रेरित किया जाए।
यह भी पढ़े: https://Corona Virus के बढ़ते प्रसार की रोकथाम के लिए डीएम ने दिए सख्ती करने के निर्देश