Monday, December 16, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडपूर्व कैबिनेट मंत्री के 17 ठिकानों पर ED की छापेमारी, फॉरेस्ट लैंड...

पूर्व कैबिनेट मंत्री के 17 ठिकानों पर ED की छापेमारी, फॉरेस्ट लैंड घोटाले से हुई कार्रवाई

देहारादून: उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई ईडी ने फॉरेस्ट लैंड घोटाले मामले (Forest Land Scam Case) में की है। जिसमें उत्तराखंड से लेकर दिल्ली और चंडीगढ़ तक हरक सिंह रावत के करीब 17 ठिकानों पर छापेमारी की गयी है। पिछले साल भी अगस्त में उत्तराखंड विजिलेंस विभाग ने हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की थी।

फॉरेस्ट लैंड घोटाले में ईडी ने PMLA के तहत छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि ईडी ने दो मामलों में हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) के ठिकानों पर छापेमारी की है। जिसमें एक मामला जमीन घोटाले से जुड़ा है, जबकि दूसरा मामला अवैध पेड़ों की कटाई का है। इन दोनों मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) कांग्रेस से पहले भाजपा में थे। 2022 में पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से उनको भाजपा से निकाल दिया गया था। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इससे पहले उन्‍होंने 2016 में वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत के खिलाफ बगावत करते हुए भाजपा का दामन थाम लिया था।

यह भी पढ़े: सीएम धामी के नेतृत्व में पास हुआ UCC बिल

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular