Friday, November 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंड'Kitty Queen' ने एक महिला के पांच लाख रुपये हड़पे, पुलिस ने...

‘Kitty Queen’ ने एक महिला के पांच लाख रुपये हड़पे, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

देहरादून: किटी क्वीन Kitty Queen के नाम से मशहूर साहिबा जैन पर एक और महिला से पांच लाख से अधिक की रकम हड़पने का आरोप लगा है। शिकायत पर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, रेसकोर्स निवासी पूनम त्यागी ने शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि साहिबा जैन नाम की महिला से उनकी मुलाकात हुई। साहिबा ने भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रलोभन, उपहार आदि का आश्वासन देकर उन्हें भ्रमित किया और किटी ने निवेश का ऑफर दिया।

आरोप है साहिबा जैन अपने हस्ताक्षर से श्री बालाजी ट्रेडर्स के नाम से फर्जी ट्रांजेक्शन कर धोखाधडी Kitty Queen करती आ रही है। उसने पूनम से कई किश्तों में पांच लाख नौ हजार रुपये लिए, लेकिन जब उन्होंने रकम वापस मांगी तो उन्हें पहले तो टाला गया। उसके बाद रकम देने से साफ इन्कार कर दिया गया। पीड़ि‍ता का आरोप है कि उनके और उनके परिचितों का पैसा धोखे से हड़प लिया गया। महिला की शिकायत पर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने साहिबा जैन पत्नी निशांत जैन निवासी इंदर बाबा मार्ग के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: http://मई में होगी उत्तराखंड पुलिस की भर्ती, बेरोजगार युवाओं की DGP ने दिया आश्वासन

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular