देहरादून: हरिद्वार जिले में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है। अखाड़ों में पॉजिटिव मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शनिवार को बैरागी कैंप के पांच संत पॉजिटिव आए हैं। वही, जिले के बॉर्डर और कुंभ मेला Mahakumbh क्षेत्र में 175 संत और श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिव आए संतों में महानिर्वाणी, आनंद, निर्मल, बड़ा उदासीन, नया उदासीन और अटल अखाड़ा के संत भी शामिल हैं।
शनिवार को मेला Mahakumbh स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न अखाड़ों, मठ मंदिरों में 315 संतों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई। इनमें जूना अखाड़े में 141, दिगंबर अणि अखाड़े में 89, बाबा हठयोगी के आश्रम में 40 और निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर और दक्षिण काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के दक्षिण काली मंदिर में 45 संतों की जांच हुई। हालांकि इसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। बैरागी कैंप क्षेत्र में शनिवार को आए पांच मामले समेत अब तक अखाड़ों के 88 से ज्यादा संत पॉजिटिव आ चुके हैं।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: http://Corona Update: BJP प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार कोरोना संक्रमित