Sunday, December 1, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखण्ड के नये डीजीपी ने ग्रहण किया कार्यभार, लॉ एंड ऑर्डर, ट्रैफिक...

उत्तराखण्ड के नये डीजीपी ने ग्रहण किया कार्यभार, लॉ एंड ऑर्डर, ट्रैफिक और साइबर क्राइम पर होगा फोकस

देहरादून: उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के तौर पर जिम्मेदारी संभालने के बाद डीजीपी दीपम सेठ ने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्राथमिकताएं बताई. दीपम सेठ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे. साथ ही ट्रैफिक प्लान पर भी विशेष काम किया जाएगा.

साल 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को उत्तराखंड की नया डीजीपी बनाया गया है. उत्तराखंड डीजीपी का पद ग्रहण करने के बाद दीपम सेठ ने पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों से बातचीत की. इसके अलावा राज्य में पुलिस की तमाम चुनौतियों मंथन किया. इसके बाद पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई और राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर तरीके से काम करने की बात कही.

डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस सभी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सक्षम है. लिहाजा इसी जज्बे के साथ भविष्य में भी कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने राज्य के लिए साइबर क्राइम को बड़ी चुनौती बताया और इस पर भी विशेष प्लान तैयार करते हुए साइबर क्राइम के मामलों में कमी लाने और ऐसे मामलों का खुलासा करने का प्रयास करने की बात कही.

डीजीपी दीपम सेठ ने अपने बयानों से साफ कर दिया कि अपराधियों को लेकर पुलिस का एक्शन और भी सख्त होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाए जाएंगे. साथ ही सत्यापन कार्यक्रमों को भी तेज किया जाएगा.

डेमोग्राफिक चेंज के सवाल पर डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि इस मामले में पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं और यदि ऐसी बातें सामने आती है तो उसे पर भी पुलिस अपना महत्वपूर्ण रोल अदा करेगी. साथ ही उन्होंने इस मामले में भी सत्यापन कराए जाने की बात कही.

डीजीपी दीपम सेठ की प्रमुख नियुक्तियों पर एक नजर:

    • डीजीपी दीपम सेठ ने टिहरी गढ़वाल और ज्योतिबा फुले नगर में पुलिस अधीक्षक के तौर पर जिम्मेदारी निभायी.
    • सेनानायक, पीएसी: 41वीं वाहिनी पीएसी मेरठ.
    • संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन, कोसोवो: जहां डीजीपी दीपम सेठ ने प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में कार्य किया.
    • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल.
    • पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी)स गढ़वाल परिक्षेत्र, क्राइम और लॉ एंड ऑर्डर, पीएसी, प्रशिक्षण.
    • पुलिस महानिरीक्षक (आईजी): लॉ एंड ऑर्डर, स्पेशल टास्क फोर्स, पुलिस मुख्यालय, पी एंड एम
    • ITBP में IG, North West Frontier, Ladakh, IG (Personnel, Establishment & Vigilance), ITBP Dte Genl, New Delhi
    • अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) एसएसबी (SSB)
    • प्रमुख उपलब्धियां और सम्मान
    • पुलिस महानिदेशक को उनके कार्यकाल के दौरान कई प्रतिष्ठित पुरस्कार और सम्मानों से नवाजा गया है, जिनमें 1996 में Shri Bhubananda Misra Memorial Trophy (SVPNA) और Esprit de Corps Medal.
RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular