Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तराखंडराईआगर में पंचशुल ब्रिगेड सीएसडी कैंटीन एक्सटेंशन काउंटर का उद्घाटन

राईआगर में पंचशुल ब्रिगेड सीएसडी कैंटीन एक्सटेंशन काउंटर का उद्घाटन

बेरीनाग(पिथौरागढ़): बेरीनाग के राइआगर मे पंचशूल ब्रिगेड की सीएसडी कैंटीन एक्सटेंशन काउंटर का उद्घाटन ब्रिगेडियर समर प्रताप सिंह चौहान, स्टेशन कमांडर पिथौरागढ़ ने किया इस उद्घाटन समारोह में गंगोलीहाट व बेरीनाग के सैकड़ो पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितो ने भाग लिया।

गंगोलीहाट व बेरीनाग के भूतपूर्व सैनिक पिछले कई वर्षों से राइआगर में कैंटीन खोलने की मांग कर रहे थेI राइआगर में कैंटीन खुलने से क्षेत्र के 10,000 से अधिक पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितो को लाभ मिलेगा।

इस क्षेत्र में अभी तक कोई सीएसडी कैंटीन नहीं थी जिस कारण पूर्व सैनिकों को 90 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय जाना पड़ता था। उनकी इस समस्या को देखते हुए इस क्षेत्र में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग थी।

पूर्व सैनिकों के वेलफेयर को ध्यान में रखते हुए इस मांग को सेना द्वारा अब पूरा कर दिया गया है इस कारण पूरे क्षेत्र के पूर्व सैनिकों में खुशी का माहोल देखा जा रहा है। पूर्व सैनिकों ने इस पहल के लिए स्टेशन कमांडर का आभार व्यक्त किया ।

यह भी पढ़े: अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण 13 फरवरी 2024 से शुरू: भारतीय सेना में सर्वश्रेष्ठ युवाओं के चयन के लिए अनुकूलता परीक्षण शामिल

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular