देहरादून: सल्ट विधानसभा में होने वाले उपचुनाव (Salt by-Election) को लेकर बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। लिस्ट आते ही सबके होश उड़ गए। इस लिस्ट में हैरत की बात यह है कि इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम नहीं है। स्टार प्रचारकों की सूची में उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, दुष्यंत कुमार गौतम, रेखा अरुण वर्मा, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत 30 पार्टी नेताओं को जगह दी गई है।
जबकि पूर्व मुख्यमंत्री इस सूचि में शामिल नहीं थे। (Salt by-Election) यह बात मीडिया और सत्ता के गलियारों में आग की तरह फैली और आनन फानन में बीजेपी ने प्रेस नोट जारी कर इस लिस्ट पर सफाई दी बीजेपी की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया की गलती से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विजय बहुगुणा का नाम छूट गया था। लेकिन वो पहले से ही स्टार प्रचारक सूची में शामिल है।
यह भी पढ़े: http://1 अप्रैल से इस राज्य में आने वाले लोगो को अब साथ लानी होगी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट