देहरादून: उत्तराखंड Uttarakhand में कोरोना अब रफ़्तार पकड़ चुका है। कुम्भ के शाही स्नान के दौरान 1300 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उत्तराखंड में आकड़ो की में तेज़ी से उछाल देखा जा सकता है। आज 2220 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं और 9 लोगों की मौत हुई है। खतरा लगातार बढ़ रहा है ।
इस वक्त उत्तराखंड Uttarakhand में एक्टिव केस 12484 पहुंच चुके हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज अल्मोड़ा जिले से 55, बागेश्वर जिले से 15, चमोली जिले से 25, चंपावत जिले से 26, देहरादून जिले से 914, हरिद्वार जिले से 613, नैनीताल जिले से 156 , पौड़ी गढ़वाल से 105, पिथौरागढ़ से 29, रुद्रप्रयाग से 49, टिहरी गढ़वाल से 79, उधम सिंह नगर जिले से 131और उत्तरकाशी जिले में 23 कोरोनावायरस संक्रमित मिले है। उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 67 इलाके सील कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़े: https://नहीं रहे टीवी एक्टर Ram Kapoor के पिता अनिल कपूर, भावुक होकर कही ये बात