देहरदून: UKSSSC उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में नकल की शिकायत मिलने के बाद उन सेंटर्स पर दोबारा परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है। यह परीक्षा 14 फरवरी 2021 को एग्जाम हरिद्वार (Haridwar) के ही 7 सेंटर्स पर करवाए जाएंगे।
(UKSSSC) फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा (Forest Guard Recruitment Exam 2020) को लेकर एक अहम फैसला लिया गया है। अब 7 सेंटर्स पर दोबारा से परीक्षा करवाए जाने की तैयारी है। जिन सेंटर्स पर नकल की शिकायत थी वहां अब दोबारा से एग्जाम होंगे। दरअसल, इस पूरी भर्ती प्रक्रिया में 57 कैंडिडेट की शिकायत मिली थी, जिनमें से 47 की पहचान हो गई थी मगर 10 कैंडिडेट की पहचान नहीं हो पाई थी ।ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते हुए इसमे कैंडिडेट ने नकल की थी , जिसकी एसआईटी (SIT) जांच भी हुई।