देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन में लेखा लिपिक के 142 पद और आशुलिपिक के 158 पदों पर हुई ऑनलाइन परीक्षा में सम्मिलित हुए अभियार्थी को अब आयोग एक मौका दे रहा है। आयोग द्वारा परीक्षा में पूछे गए सवालों और उसके जवाबों को चुनौती देने का। आयोग ने विभागीय वेबसाइट पर परीक्षा में प्रत्येक अभियार्थी की प्रश्न पत्र के साथ ही उनके द्वारा दी गए उत्तर साथ ही मानक उत्तर कुंजी द्वारा प्रत्येक प्रश्न का सही उतर आयोग ने अपनी आधिकारिक साइट पर प्रकाशित कर दिया है।
आयोग के उतर को सही न मानते हुए परीक्षार्थी साइट पर जा कर सवालों के जवाब जो आयोग ने दर्ज किया है उस पर अपनी आपत्ति भी ज़ाहिर कर सकते है। यही नहीं परीक्षार्थियों को इसका पुख्ता विकल्प भी आयोग की साइट पर दर्ज करना होगा। अगर परीक्षार्थी ऐसा नहीं करता है तो दर्ज की गयी आपत्ति को आयोग द्वारा निरस्त कर दिया जायेगा।