देहरादून: देश भर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए त्रिवेंद्र सरकार ने राज्य में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग (Rapid antigen testing) कराने के लिए न्यूनतम फीस अब तय कर दी है।
कोरोना के इस टेस्ट की फीस तय हो जाने से उत्तराखंड (Uttarakhand) के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और वही कोरोना की इस जांच के लिए लेबोरेट्री द्वारा कोरोना टेस्टिंग पर भारी-भरकम फीस नहीं वसूल पायेगी।
उत्तराखंड की त्रिवेंद्र ने रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के लिए न्यूनतम 679 रुपये फीस तय की है। वही इसी फीस पर राज्य की सभी लेबोरेट्री को कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट देनी होगी।
Uttarakhand: State government fixes the maximum permissible cost to be charged for Rapid Antigen Testing across laboratories in the state at Rs 679
— ANI (@ANI) November 26, 2020
एक बार फिर देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखि जा रही है। ऐसे में ज्यादा संख्या में कोरोना की टेस्टिंग की जरूरत पड़ने लगी है, जिसको देखते हुए उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार ने प्रदेश की सभी लेबोरेट्रीज को कोरोना टेस्ट करने की अनुमति देने के साथ ही टेस्ट की न्यूनतम फीस तय कर दी है।