देहरादून: देहरादून में मंगलवार को CM रावत को हटाने की मांग के बीच बीजेपी विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी। इससे पहले CM रावत सोमवार की शाम नई दिल्ली में बीजेपी नेता अनिल बलूनी के घर मुलाकात के लिए पहुंचे। संसद भवन में अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड के केंद्रीय पर्यवेक्षक दुष्यंत गौतम से मुलाकात की।
Uttarakhand: A BJP legislature party meet to be held tomorrow at CM residence in Dehradun.
— ANI (@ANI) March 8, 2021
ये बैठक उत्तराखंड के सियासी हालत को लेकर हुई। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले से ही अमित शाह के साथ बैठक कर रहे थे। बाद में संगठन महासचिव बीएल संतोष भी बैठक में पहुंच गए। बैठक खत्म होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के घर मुलाकात के लिए पहुंचे।
#WATCH दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के घर पहुंचे। pic.twitter.com/z4yu6Nfvoo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2021
पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने की मांग के कारण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी हाईकमान ने दिल्ली बुलाया था। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदल सकती है। दरअसल त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ कई मंत्रियों और विधायकों ने असंतोष जाहिर किया था। इसके बाद पार्टी ने दो केंद्रीय नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर देहरादून भेजा था। पर्यवेक्षकों में डॉ. रमन सिंह और दुष्यंत गौतम शामिल थे, जिन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर चर्चा की और स्थिति का जायजा लिया था।
यह भी पढ़े: गैरसैंण में मंत्री धन सिंह रावत ने किया सेंंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का उद्घाटन