Thursday, January 16, 2025
Homeउत्तराखंडUttarakhand: देहरादून में मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक, नेतृत्व परिवर्तन...

Uttarakhand: देहरादून में मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक, नेतृत्व परिवर्तन की अटकले तेज़

देहरादून: देहरादून में मंगलवार को CM रावत को हटाने की मांग के बीच बीजेपी विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी। इससे पहले CM रावत सोमवार की शाम नई दिल्ली में बीजेपी नेता अनिल बलूनी के घर मुलाकात के लिए पहुंचे। संसद भवन में अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड के केंद्रीय पर्यवेक्षक दुष्यंत गौतम से मुलाकात की।

 

ये बैठक उत्तराखंड के सियासी हालत को लेकर हुई। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले से ही अमित शाह के साथ बैठक कर रहे थे। बाद में संगठन महासचिव बीएल संतोष भी बैठक में पहुंच गए। बैठक खत्म होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के घर मुलाकात के लिए पहुंचे।

 

पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने की मांग के कारण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी हाईकमान ने दिल्ली बुलाया था। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदल सकती है। दरअसल त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ कई मंत्रियों और विधायकों ने असंतोष जाहिर किया था। इसके बाद पार्टी ने दो केंद्रीय नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर देहरादून भेजा था। पर्यवेक्षकों में डॉ. रमन सिंह और दुष्यंत गौतम शामिल थे, जिन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर चर्चा की और स्थिति का जायजा लिया था।

यह भी पढ़े: गैरसैंण में मंत्री धन सिंह रावत ने किया सेंंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का उद्घाटन

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular