Tuesday, February 11, 2025
Homeउत्तराखंडRipped Jeans: कपड़ों से कुछ नहीं होता मन साफ होना चाहिए: कैबिनेट...

Ripped Jeans: कपड़ों से कुछ नहीं होता मन साफ होना चाहिए: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

 देहरादून: उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत द्वारा जब फटी जींस (ripped jeans) जैसे पहनावे को लेकर दिए गए अपने बयान के कारण देशभर में ट्रोल हो रहे हों। तो वही लोग इस बयान को लेकर फटी जींस की अपनी फोटो डालकर आक्रोश जता रहे हैं। तो दूसरी तरफ तीरथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी rippedjeans के समर्थन में उतर आए हैं। जोशी ने #rippedjeans का समर्थन करते हुए कहा कि गुरुवार को जींस के एक शो रूम का उद्घाटन किया। सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि कपड़ों से कुछ नहीं होता, व्यक्ति का मन साफ और दृष्टि ठीक होनी चाहिए-जोशी का कहना है कि पुराना टाइम गया, आज के बच्चे जींस में ज्यादा कंफर्टेबल फील करते हैं।

उन्होंने अपनी बेटी का हवाला देते हुए कहा कि जब उनकी बेटी यूएस में पढ़ती थी, तो लंबे जूते और ऐसी ही जीन्स पहनती थी जोशी का कहना है कि इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। तो वही बीजेपी की मातृ संस्था आरएसएस का कहना है कि व्यक्ति के कपड़े व्यक्ति का आचरण भी दर्शाते हैं। संघ के सह प्रांत प्रचार प्रमुख संजय ने मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि फटे कपड़े पहनना भारत और खासकर देवभूमि की संस्कृति नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular