Wednesday, April 30, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के ग्रीन जोन में आने वाले 9 पर्वतीय जिलों को मिलेगी...

उत्तराखंड के ग्रीन जोन में आने वाले 9 पर्वतीय जिलों को मिलेगी छूट: सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें

देहरादून: भारत सरकार द्वारा दुकानों को खोले जाने के संबंध में जारी गाइडलाइन (Guide line) पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विचार विमर्श किया गया। बैठक में तय किया गया की ग्रीन जोन वाले सभी 9 पर्वतीय जिलों में भारत सरकार की गाइडलाइन (Guide line) के अनुसार दुकानों को खोला जाएगा।

यहां दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी। शराब, नाई आदि जिन दुकानों को प्रतिबंधित रखा गया है, उन दुकानों को बंद रखा जाएगा। चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में वर्तमान की स्थिति बरकरार रहेगी। इन जिलों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पहले की तरह सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक ही खुलेंगी।

इन चार जिलों में यदि किन्हीं क्षेत्रों में शिथिलता दी जानी है तो उसके संबंध मे संबंधित जिलाधिकारी निर्णय लेंगे। इंटर स्टेट व इंटर डिस्ट्रिक्ट यातायात पर पहले की तरह ही रोक रहेगी।

मुख्यमंत्री ने निजी निर्माण कार्यों की अनुमति दिये जाने के सम्बन्ध में कहा कि पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित कर ले कि सोशल डिस्टेंसिंग को हर हाल में बनाए रखा जाए। लोग बिना काम के बाहर न निकलें। घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। मुख्यमंत्री ने छूट के दायरे में आने वाले 9 जिलों के लोगों से अपील की है कि जरूरी होने पर ही घर से निकले, अनावश्यक बाहर न जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें।

इस बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल कुमार रतूङी, सचिव अमित नेगी,  नितेश झा, शैलेश बगोली, राधिका झा उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular