देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नयार वैली एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल की गुरुवार से शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नयार वैली एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल के उद्घाटन के साथ ही राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का शुभारम्भ भी किया। मुख्यमंत्री ने गढ़वाल सांसद तीर्थ सिंह रावत के साथ हॉट एयर बलून में सवारी भी की।
Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat inaugurates first Nayar Valley Adventure festival and National Paragliding Accuracy Competition in Pauri. pic.twitter.com/IefzjmauBq
— ANI (@ANI) November 19, 2020
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अनेक राज्यों से आए प्रतियोगियों का देवभूमि उत्तराखण्ड(uttarakhand) में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन, फिल्म, ग्रामीण क्षेत्रों के विकास एवं स्वास्थ्य सुविधाओं पर राज्य सरकार का विशेष ध्यान है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 26.83 करोड़ रुपये की कल्जीखाल विकासखण्ड की पेयजल योजना का लोकार्पण किया। योजना का लाभ 59 राजस्व ग्रामों, 19 ग्राम पंचायतों एवं 68 बस्तियों को मिलेगा. इसका स्रोत नयार नदी है ।
प्रत्येक जनपद में थीम बेस्ड डेस्टिनेशन विकसित किए जा रहे हैं। सतपुली को एडवेंचर टूरिज़्म के लिए विकसित किया जा रहा है।
बताया जा रहा है चार दिवसीय इस फेस्टिवल में पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग से लेकर एयर और वाटर स्पोर्ट्स किए जाएंगे।
यह भी पढ़े: https://BSP : सुप्रीमो मायावती के पिता प्रभु दयाल का निधन, दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार