देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 हो गयी है। जिसमे एक्टिव कोरोना केस 19 है। यहां कोरोना संक्रमण का नया मामला उद्यम सिंह नगर से है। उद्यम सिंह नगर फिलहाल ऑरेंज जोन में है। अगर आने वाले दिनों में यहां कोरोना संक्रमण के मामले काम नहीं हुए तो पुनः इसको रेड जोन घोषित कर दिया जायेगा।
उत्तराखंड Uttarakhand के ग्रीन जोन में आने वाले जिलों को फिर से सामान्य तौर पर चलाने के साथ ऑरेंज जोन में कुछ छूट दे कर काम धंधे को चालू करने की उम्मीद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जताई थी।
इसके साथ ही आज उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए इस इस वैश्विक संकट में प्रदेश के सभी प्राइवेट चिकित्सकों से विशेष अपील कि वह अपनी ओ0पी0डी प्रारंभ करें जिससे आमजन को स्वास्थ्य सुविधा समय से मिल सके। इस कठिन दौर में चिकित्सकों का सहयोग इस महामारी को हराने में सार्थक सिद्ध होगा।