देहरादून: देश में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार से अब उत्तराखंड भी अछूता नहीं है Uttarakhand) उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना (corona update) रफ्तार पकड़ने लगा है। रविवार को महीनों बाद 137 कोरोना संक्रमण के केस सामने आए। जनवरी के बाद ये ऐसा पहला मौका था जब इतने बड़े पैमाने पर कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) केस सामने आए। यही नहीं उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत भी कोरोना पोस्टिव पाए गए है इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी । इससे पहले उत्तराखंड में 17 से 23 जनवरी के बीच एक हफ्ते में 895 केस आए थे। बाद के हफ्तों में ये ग्राफ लगातार गिर रहा था। यानी कि कोरोना का संक्रमण कम होता जा रहा था।आंकड़े देखें तो फरवरी (February) आते-आते कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या और कम हो गई। 14 से 20 फरवरी के बीच एक हफ्ते में मात्र 109 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। उसके बाद फिर ग्राफ बढ़ना शुरू हुआ और 21 से 27 फरवरी के बीच 242 केस सामने आए।
इसी तरह 28 फरवरी से 6 मार्च के बीच 414 केस सामने आए। 7 से 13 मार्च के बीच 391 नए केस आए। लेकिन इस हफ्ते कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ते हुए नजर आ रहा है। रोज सौ के आसपास या फिर 100 से अधिक केस सामने आने लगे हैं । 14 से 20 मार्च के इस करंट वीक में अभी तक 557 केस सामने आ चुके हैं। एक हफ्ते में जनवरी के बाद सर्वाधिक केसों का आंकड़ा है। उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव का कुल आंकड़ा 98 हजार के पार जा चुका है। इनमें से 861 केस अभी भी एक्टिव हैं। उत्तराखंड में अभी तक कोरोना वायरस से 1704 लोगों की मौत हो चुकी है।