देहरादून: देश मे कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन में जहां सारा देश घरों में कैद है। वही देश के कुछ ऐसे लोग भी है जिन्होंने कोरोना के खिलाफ मोर्चा संभाल रखा है। जिसके चलते दुनियाभर मे भारत की स्थिति काफी बेहतर है। इन्हें देश कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) के नाम से जानता है जो बिना अपनी चिंता किये मरीजों को कोरोना से बचाने के लिए दिन रात एक कर रहे है। जी हा यह और कोई नही हमारे देश के स्वास्थकर्मी है। जिन्होंने हमारी आपकी और देश की सुरक्षा का बीड़ा उठाया है। देहरादून में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) इसी क्रम में कल सुबह कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) को सलामी देने के लिए फ्लाईपास्ट का आयोजन कर रही है। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के हेलीकॉप्टर कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों के ऊपर से उड़ान भरेंगे और कोरोना योद्धाओं के सम्मान में अस्पतालों पर पुष्पवर्षा करेंगे। देहरादून में कल सुबह AIIMS ऋषिकेश में 10:15 बजे से 10:25 बजे और दून हॉस्पिटल, देहरादून में 10:30 बजे से 10:45 बजे के बीच हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) के सम्मान में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का यह कदम उत्साहवर्धक होगा।
#IndiaSalutesCoronaWarriors
Details of the Aerial Salute to the #CovidWarriors .#IndiaFightsCorona #Covid_19 @SpokespersonMoD pic.twitter.com/TIp8zD4zBy— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 2, 2020
यह भी पड़े: http://देहरादून से मिला कोरोना पॉजिटिव पूरा इलाका हुआ सील: आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार