देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां हर दिन नया पॉजिटिव केस सामने आ रहा है। हालाँकि अच्छी खबर यहां है कि जहां एक तरफ कोरोना केस बढ़ रहे है, वही दूसरी तरफ यहां कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ कर ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। आज देहरादून (Dehradun) में एक नया कोरोना पॉजिटिव केस आमने आया है। जिसकी हिस्ट्री स्वास्थ विभाग (Health Dept.) निकाल रहा है। जिससे इस बात का ध्यान रखा जाये की यह संक्रमण अन्य लोगो तक न पहुँच सके। उत्तराखंड (Uttarakhand) में कुल कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस की संख्या 52 है। जिनमे अभी तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 34 है। वही वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव केस की संख्या 18 है, जिसमे से आज देहरादून (Dehradun) से 1 नया केस सामने आया है ।
यह भी पड़े: https://योगी आदित्यनाथ की कोरोना को लेकर गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक