कोरोना संक्रमण के बीच उत्तराखण्ड़ (Uttarakhand) सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य के 9 पहाड़ी जिलो में अस्पतालों को कल से पूर्व की तरह ही आम जनता के लिए खोला जाएगा। जिससे आम जनता को स्वास्थ्य सेवायें मिल सके। इसके अतिरिक्त मेला हॉस्पिटल हरिद्वार, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून, निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी इन चारों हॉस्पिटल में ही (covid-19) कोरोना का ईलाज होगा।
बाकी सभी अस्पतालों में सभी स्वास्थ सेवाएं पहले की तरह चलेंगी।
आर्थिक संकट से उभरने की तैयारी शुरू:
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा एक मंत्री मंडलीय उपसमिति का गठन किया गया है ।
जिसमे कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश को जो आर्थिक नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए योजना तैयार की जाएगी।
कौन होंगे समिति के सदस्य:
इस मंत्री मंडलीय उपसमिति की अध्यक्षता कृषि मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे, मंत्री धनसिंह रावत के साथ मंत्री रेखा आर्या भी उपसमिति की सदस्य होंगी।
उत्तराखंड प्रवासियों को जोड़ने की कोशिश:
जल्दी ही सीएम रावत उत्तराखंड (Uttarakhand) के प्रवासी जिनका अपने अपने क्षेत्रों में अच्छा स्थान है, उनके साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए बात करेंगे। जिसमे उद्योगधंधों, एग्रीकल्चर, msme के लोगो से मुख्यमंत्री खुद सीधा संवाद करेंगे और यह जानने की कोशिश करेंगे क़ि कोरोना से अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान से कैसे उभरा जाए। इसको ले कर सभी लोगो से विचार विमर्श करेंगे। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो जारी करके दी।