देहरादून: रविवार को दून के 37 केंद्रों पर हुई नेशनल डिफेंस एकेडमी की प्रवेश परीक्षा में 14 हजार से ज्यादा छात्र अनुपस्थित रहे। 33 हजार से ज्यादा पंजीकृत छात्रों में से केवल 18 हजार से अधिक ही परीक्षा में शामिल हुए।सभी केंद्रों पर रविवार को दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए गए थे। कुल पंजीकृत 33504 में से 14078 अनुपस्थित रहे और 18426 ने परीक्षा दी। पहली पाली में कुल पंजीकृत 16252 मेंसे 9263 ही उपस्थित और 9263 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में पंजीकृत 16252 में से 9162 ही परीक्षा में बैठे। 7089 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: http://Delhi में लगा एक हफ्ते का लॉकडाउन: आज रात 10 बजे से होगा लागू, जाने क्या खुला रहेगा