देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत आगामी ग्रीष्म ऋतु प्रारम्भ होने पर बढने वाले अपराधों की रोकथाम को देखते हुए, थाना क्षेत्र के हल्का छिद्दरवाला, हल्का रायवाला व हल्का हरिपुरकलां के सम्पूर्ण क्षेत्र में थाना रायवाला पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करवाया गया कि, थाना क्षेत्र में घूमने वाले बाहरी व्यक्तियों से किसी भी प्रकार का लेनदने ना करें तथा अपने घर के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी ना दें। घर से बाहर जाने पर अपने विश्वसनीय पड़ोसियों को भी इस बारे में अवश्य जानकारी दें, तथा थाना पुलिस को भी घर छोड़ने की स्थिति में सूचना अवश्य दें, ताकि बन्द घर थाना पुलिस की निगरानी में रह सकें।