देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दूसरे चरण के लॉकडाउन में सख्ती करते हुए उत्तराखंड पुलिस द्वारा अभी तक प्रदेश में 2189 केस दर्ज किये गए है, वही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 10,062 लोगो कि गिरफ्तारी हुई है। इसके साथ ही प्रदेश भर में करीब 5,296 वाहनों को सीज किया जा चुका है।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस कठोर कार्यवाही कर रही है। साथ ही मास्क को अनिवार्य रूप से पहनने और सोशल डिस्टन्सिंग को ले कर भी पब्लिक को लगातार जागरूक कर रही है।
2,189 cases have been registered & 10,062 people arrested till date, in connection with violation of #CoronavirusLockdown in the state. 5,296 vehicles have been seized: Uttarakhand Police pic.twitter.com/uwUrWt3kQg
— ANI (@ANI) April 26, 2020