कोरोना महामारी के चलते पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन अभी भी कई ऐसे लोग हैं जो लॉकडाउन (Lockdown) का उल्लंघन करते हुए दिख जाते हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई भी कर रही है। कार्रवाई होने के बाद भी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहें हैं। जिनपर रोकथाम के लिए अब देहरादून पुलिस रासुका यानी कि NSA (नेशनल सिक्योरिटी एक्ट) के तहत कार्रवाई करने जा रही है ताकि लोगों में भय बना रहे और लोग घरों से कम ही निकलें। इससे उल्लंघन करने वालों की संख्या में कमी भी आएगी।
दरअसल, राज्य में अभी तक लॉकडाउन का उलंघन करने वालों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है लेकिन रासुका लगने के बाद अब किसी भी उलंघन करने वाले को सीधे जेल होगी, जिसकी जमानत भी केवल कोर्ट से मिलेगी।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि लगातार उल्लंघन करने वालों की तादात बढ़ रही है और कानून सख्त करने से अब कुछ हद तक मामले कम होंगे।