कोरोना …..
तुमने जीने का
सलीका सिखा दिया
सीमित साधनों में रहने का
तरीका बता दिया
किसी रिश्ते को पास ले आए
किसी को दूर कर दिया
ज्यादा नज़दीकियाँ
बहुत दूर कर देगी
ये भी खूब समझा दिया
कब हो एकांतवास
कितनी दे रिश्तों को हवा
सारे पाठ पढा दिये
बस अब सजा को दो
पूर्ण विराम
बहुत हो गया
हम सबका विश्राम
स्वाति शर्मा
फाउंडर
रेनबो सोसाइटी फॉर डिफरेंटली एबल्ड
महानगर, लखनऊ