देश मे जहां एक तरफ कोरोना के खिलाफ सरकार जंग लड़ रही है। वही इस मुहिम में सरकार का साथ देने और लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक (Awareness) करने के लिए बच्चों ने भी कमर कस ली है। कोई कोरोना से बचने के सुझाव दे रहा है तो कोई घर से न निकलने की सलाह। पुलिस प्रसाशन और सरकार की बात भले ही आप दरकिनार कर दे लेकिन इन बच्चों के मासूम चेहरों के साथ बड़े बड़े संदेश को शायद ही आप नज़रअंदाज़ कर पाएंगे।
कोरोना संक्रमण के खिलाफ सोशल मीडिया पर छाए हमारी दूसरी नन्हे कोरोना वारियर है (Conora Warrior) अर्चिता मिश्रा जो लखनऊ के लोरेटो स्कूल में पढ़ती है अर्चिता भी देश के प्रधानमंत्री के साथ कोरोना की जंग में लोगो को जागरूक (Awareness) कर रही है। कोरोना के खिलाफ उनका यह ज़ज्बा बड़े बड़े को हैरत में डाल देता है। देश को इस संकट की घड़ी में इन नन्हे मुन्नों कोरोना वारियर (Conora Warrior) का हौसला ही हिम्मत दे रहा है।
News Trendz इन नन्हे कोरोना वारियर को सलाम करता है।
यह भी पढ़े:
https://अखिलेश यादव का ट्वीट: कोरोना संक्रमण दिखे तो खुद आये सामने, डॉक्टरों का करे सहयोग