उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police)सड़को को सैनिटाइज करने का काम कर रही है। यह जानकारी उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) के ट्वीटर हैंडल से साँझा की गयी है। उत्तराखंड में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए संक्रमण को रोकने के लिए इस काम में फायर सर्विस के जवानो की मदद ली जा रही है और सभी जनपदों में सैनिटाजेशन का कार्य किया जा रहा है।
आपको बता दे रेड जोन होने बाद से ही देहरादून में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है इसके बाद भी यहां कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे है। ऐसे में प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता है।
जान पर खेलकर आग बूझाने वाले आज इलाकों कर रहे सैनिटाइज”#COVIDー19 से निपटने के लिए #UttarakhandPolice के फायर सर्विस के जवान संक्रमण को रोकने के लिए जनपदों में सैनिटाजेशन का कार्य कर रहे हैं।#DutyFirst #CoronaWarriors @ANI @PIB_India @News18_UK @aajtak @IndiaToday @DIPR_UK pic.twitter.com/FUazPWDvdL
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) April 21, 2020