देहरादून: एक के बाद एक लगातर पिछली सरकार के फैसलों को पलटती आ रहे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सरकार का एक और फैसला पलट दिया है। उत्तराखंड में बीजेपी के मुख्यमंत्री बदलने के बाद नए मुख्यमंत्री पुराने मुख्यमंत्री के फैसले पलट रहे हैं। अब राज्य सहकारी बैंक की भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
मंगलवार सुबह ही कैंडिडेट्स को एग्जाम रद्द होने की दी जानकारी दी गई। इसकी जानकारी मिलने के बाद कॉर्पोरेटिव बैंक के हेडक्वार्टर के बाहर कैंडिडेट्स ने जमकर हंगामा किया । आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में राज्य सहकारी बैंक में भर्ती निकाली गई थी। राज्य सहकारी बैंक की परीक्षा रद्द होने के बाद अल्मोड़ा में युवाओं ने बाजार में जुलूस निकाला। उनका कहना था कि सरकार युवाओं के साथ छल कर रही है। यह जुलूस युवा जन संघर्ष ने युवाओं के साथ निकाला। वहीं कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि भर्ती प्रक्रिया के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा था। बीजेपी सरकार ने पहले बेरोजगारों को ठगा और अब ठेंगा दिखाया।
यह भी पढ़े:https://बजट सत्र: बैंक हड़ताल पर राज्यसभा में हो सकता हंगाम, सांसद मनोज झा ने दिया नोटिस