देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज रविवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के एक दिनी दौरे पर हैं। केजरीवाल सुबह करीब 11 बजे 45 मिनट पर पतंनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां कर्नल (रिटा.) अजय कोठियान सहित अन्य आप नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद केजरीवाल एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए। हल्द्वानी में वह कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। तीसरी बार उत्तराखंड (Uttarakhand) के दौरे पर आ रहे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रहार करेंगे। रविवार को उनका कुमाऊं क्षेत्र का पहला दौरा है। इससे पहले वह दो बार देहरादून आ चुके हैं। प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल प्रेस वार्ता के बाद सीधे तिरंगा संकल्प यात्रा में शामिल होंगे, जो बरेली रोड मंगल पड़ाव से रामलीला मैदान तक जाएगी।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: 28 PCS अधिकारियों के तबादले, आज हो सकती है कानपुर सहित कई जिलाधिकारियों को हटाने की तैयारी