मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को उत्तराखंड (Uttarakhand), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), दिल्ली (Delhi), हरियाणा (Haryana), पंजाब (Punjab), चंड़ीगढ़ (Chandigarh), राजस्थान (Rajasthan), जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir), और लद्दाख (Ladakh) के आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है।
देहरादून: मौसम विभाग के Weather forecast के अनुसार इस समय एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है। हरियाणा के ऊपर एक चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके अतिरिक्त दिल्ली एनसीआर के आसपास पूर्वी हवाएं काफी अधिक नमी लेकर आ रही हैं। जिसके कारण शनिवार को उत्तराखंड (Uttarakhand), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), दिल्ली (Delhi), हरियाणा (Haryana), पंजाब (Punjab), चंड़ीगढ़ (Chandigarh), राजस्थान (Rajasthan), जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir), और लद्दाख (Ladakh) के आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। उधर गुजारात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, बिहार, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, सिक्किम, असम, मणिपुर, अरुणांचल प्रदेश आदि के तटीय इलाकों में भी बारिश होने की पूरी संभावना है।
रविवार को इन राज्यों में होगी अच्छी बारिश
रविवार 14 जून को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, अरुणांचल प्रदेश, झारखंड, असम, राजस्थान, मणिपुर, सिक्किम, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में रविवार को बेहद गर्म हवाएं दर्ज की जा सकती हैं।
भारत के इन राज्यों में शुरू हुई मानसून की बारिश
मौसम विभाग के Weather forecast के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बंगाल की खाड़ी, विदर्भ, मेघालय, अरुणांचल प्रदेश और असम के कई हिस्सों तक पहुंच चुका है। मानसून की आगे बढ़ने की रफ्तार काफी अच्छी है। ऐसे में जल्दी ही ये भारत के अन्य राज्यों तक भी पहुंच जायेगा। नॉर्दन लिमिट ऑफ मानसून भी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। ये बर्दमान, सिल्लीगुड़ी, रायपुर, वर्धा, बीड और संभलपुर तक पहुंच चुका है।