Monday, November 11, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeट्रेंडिंगHDFC Bank खाताधारको को मिलेगा कैशबैक और स्पेशल डिस्काउंट, ग्रामीण क्षेत्र के...

HDFC Bank खाताधारको को मिलेगा कैशबैक और स्पेशल डिस्काउंट, ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को भी मिलेगी छूट

प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक ने देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ग्राहकों के लिए ‘Summer Treats’ in rural India’ स्कीम लांच की। अब ग्रामीण ग्राहकों को भी EMI, डिस्काउंट, कैशबैक जैसे कई खास ऑफर्स का फायदा मिलेगा।

देहरादून: HDFC बैंक ने देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ग्राहकों को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। अब ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को भी EMI, डिस्काउंट, कैशबैक जैसे कई खास ऑफर्स का फायदा मिलेगा। HDFC Bank ने शुक्रवार को ‘Summer Treats’ in rural India’ का ऐलान किया। इस बार ये खास ऑफर गांव के ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है।

‘Summer Treats’ में मिलेंगे कई ऑफर्स

HDFC Bank के अनुसार, देश में फैले कोरोना वायरस को देखते हुए बैंक ने अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए ये खास ऑफर्स लॉन्च किया हैं। ये ऑफर्स व्यापारियों और सेल्फ-एंप्लॉयड ग्राहकों के लिए हैं। ‘Summer Treats’ में ग्राहकों को टू-व्हीलर लोन, गोल्ड लोन और ऑटो लोन, में खास ऑफर्स मिलेंगे।

HDFC Bank अपने ग्राहकों को दे रहे ये ऑफर्स-

  • चुनिंदा ब्रांड्स पर डिस्काउंट और कैशबैक
  • क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन खर्च करने पर 50 फीसदी अतिरिक्त रिवॉर्ड प्वॉइंट्स
  • बैंक के टू-व्हीलर लोन पर तीन महीनों के लिए 50 फीसदी तक कम ईएमआई का ऑफर
  • बैंक के कार लोन पर पहले तीन महीनों के लिए 70 फीसदी तक कम ईएमआई का ऑफर
  • सैलरीड क्लास ग्राहकों को मिल रही ओवरड्राफ्ट की सुविधा
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या Payzapp के जरिए ऑनालइन खर्च पर अतिरिक्त रिवॉर्ड्स
  • पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, क्रेडिट कार्ड पर लोन, प्रॉपर्टी पर लोन, बिजनेस और होम लोन पर ऑफर्स
  • सेल्फ एंप्लॉइड ग्राहकों के लिए कई कस्टम मेड फाइनेंस स्कीम्स
  • लार्ज अप्लायंसेज पर नो कॉस्ट ईएमआई और नो डाउन पेमेंट का ऑप्शन

https://newstrendz.co.in/up-uk/corona-warrior-uttarakhand-police-dehradun-sp-city-shweta-chaubey-interview/

HDFC Bank ने किया Tweet

HDFC Bank ने Tweet करके इस बारे में अपने ग्राहकों को जानकारी दी है। Tweet के अनुसार, 1 लाख विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (VLEs) के नेटवर्क जो भारत सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) के साथ भर्ती हैं, उनके जरिए ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों के लिए ये ऑफर्स बनाए गए हैं।

EMI की भी मिलेगी सुविधा

कोरोना वायरस के कारण इस समय ज्यादातर लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट्स की पढ़ाई भी घरों से हो रही है। ऐसे में फोन, टैबलेट, कंप्यूटर रिलेटिड एसेसिरीज की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। इसको देखते हुए HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को EMI की सुविधा दी है। यानी अब आप सिर्फ डाउन पेमेंट करके अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

रिटेल और बिजनेस ग्राहकों को मिलेगा एक्सट्रा डिस्काउंट

रिटेल और बिजनेस ग्राहक दोनों लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस पर डिस्काउंट और कम EMI का फायदा उठा सकते हैं। यह HDFC बैंक के Summer Treats कैंपेन का दूसरा चरण है। इसे पहले 5 जून को मुंबई में लॉन्च किया गया था।

यह भी पढ़े: http://चीन के साथ सीमाओं पर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में: थल सेनाध्यक्ष एम एम नरवणे

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular