प्रदेश सरकार ने ईगास पर्व पर की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, CM धामी ने ट्वीट कर दी जानकारी

देहरादून: सरकार ने लोक पर्व इगास पर किया अवकाश घोषित, मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर जानकारी दी । गुरुवार शाम मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया – “उत्तराखण्ड की समृद्ध लोकसंस्कृति कु प्रतीक लोकपर्व ‘इगास’ पर अब छुट्टी रालि। हमारू उद्देश्य च कि हम सब्बि ये त्यौहार तै बड़ा धूमधाम सै मनौ, अर हमारि नई पीढी भी हमारा पारंपरिक त्यौहारों से जुणि रौ”।

 

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे। 

यह भी पढ़े: https://UP: CM योगी आदित्यनाथ की 19 नवंबर को काशी के लिए अयोध्या जैसी योजनाएं