Thursday, December 26, 2024
Homeउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश के 839 प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन हुई...

उत्तर प्रदेश के 839 प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन हुई रवाना

लखनऊ: यूपी की राजधानी के लिए महाराष्ट्र के नासिक (Nasik) से श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हो गई है। इस ट्रेन में 839 प्रवासी मजदूर सवार हुए हैं। नासिक रोड रेलवे स्टेशन से ट्रेन सीधे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) पहुंचेगी। माना जा रहा है कि स्पेशल ट्रेन कल (3 मई) सुबह तक लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ (Lucknow) आने के बाद सभी लोगों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी और घर भेजने की व्यवस्था की जाएगी। जहां उन्हें 14 दिन घर में ही रहना होगा।

आज से 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। फ़िलहाल इन ट्रेनों का कोई टिकट नहीं लग रहा है। संबधित राज्य सरकार टिकट का दाम वहन करेंगी। यात्रियों की जांच कराकर ट्रेन में लाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। यही नही नहीं भोजन और पानी की व्यवस्था भी ट्रेन में राज्य सरकार ही करेंगी। रास्ते में एक बार भोजन और पानी की जिम्मेदारी भारतीय रेल की है। बता दें ये स्पेशल ट्रेन मार्ग में कहीं नहीं रुकेगी। गंतव्य पर पहुंचने के बाद इन यात्रियों की जिम्मेदारी संबंधित प्रदेश सरकार की होगी। यही नहीं श्रमिकों में मेडिकल टेस्ट और रहने की व्यवस्था भी राज्य को करनी होगी। आपको बता दे मजदूर दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने श्रमिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से बात की थी। इसके साथ ही उन्होंने अन्य प्रदेशों में फसे मजदूरों और श्रमिकों को जल्द वापस लाने की बात कही थी।

 

यह भी पढ़े:http://4 मई से पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा देश का आधा हिस्सा : प्रकाश जावड़ेकर

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular