Wednesday, April 30, 2025
Homeदेश/विदेश4 मई से पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा देश का...

4 मई से पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा देश का आधा हिस्सा : प्रकाश जावड़ेकर

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि लॉकडाउन (Lock-down) ने हमें कोरोना महामारी से निपटने में सफलता दिलाई है। अब लॉकडाउन के तीसरे चरण में व्यावहारिक तौर पर देश के आधे हिस्से को 4 मई से पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा। जावड़ेकर ने कहा कि मुझे लगता है कि सबसे बुरा दौर खत्म हो गया है, लेकिन जब तक COVID-19 बीमारी पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाती, तब तक हमें सभी सावधानियों और दिशा-निर्देशों व सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते रहना चाहिए।

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा चीन से ये संक्रमण आया लेकिन अभी इसका कोई वैक्सीन नहीं मिला, जब तक वैक्सीन नहीं मिलता तब तक हमें एक तरह से COVID-19 के साथ ही जीना होगा।मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना, 2 गज की दूरी रखना, ये ‘न्यू नॉर्मल’ है। समाज ने 40 दिन में ये बहुत अच्छे से सीख लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular