Sunday, January 12, 2025
Homeदैनिक राशिफलजाने अपना आज का दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल...

जाने अपना आज का दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ

अब जाने रोज़ अपना दैनिक राशिफल एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ सिर्फ News Trendz पर

18/06/2020 दिन गुरुवार का राशिफल

1- मेष राशि
शिक्षा या धन से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. घर बैठकर आगे की शिक्षा से जुड़ी प्लानिंग कर पाएंगे. अगर किस प्रकार का कर्ज़ है तो उससे मुक्ति पाना से जुड़े तमाम उपाय करेंगे.

2- वृष राशि
किसी संबंध को लेकर मन में हताशा या फिर विश्वासघात जैसा भाव आएगा. हो सकता है कि पूर्व में किया गया विश्वास घात आपके मन में कष्ट दे रहा हो. हालांकि, शाम का समय आपके लिए अच्छी खबर लेकर आएगा.

3- मिथुन राशि
अधूरे कार्य पूरे करने के लिए आज का दिन आपका सफल रहेगा. पूर्व में किए गए प्रयास आपके सराहे जाएंगे. कहीं न कहीं तनाव महसूस होगी लेकिन बड़ी सफलता आज के दिन आपको हासिल होगी.

4- कर्क राशि
आर्थिक दृष्टिकोण से आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. आज के दिन आपके इच्छित कार्य पूरे होंगे और धन से जुड़ी कोई बड़ी समस्या का निदान होगा. मन में शांति रहेगी.

5- सिंह राशि
मनचाही इच्छाओं की पूर्ति होगी. मन में संतुष्टि और सबके साथ एक बहुत अच्छ तालमेल बना रहेगा. बहुत दिनों से कोई इच्छा थी वो पूरी होती नज़र आ रही है.

6- कन्या राशि
वाहन और अग्नि के प्रयोग में सावधानी बरतें. आपको चोट या दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है. आप में से कई लोग अपने आपको मानसिक रूप से निर्बल महसूस करेंगे.

https://newstrendz.co.in/up-uk/uttarakhand-health-bulletin-corona-postive-case-update/

7- तुला राशि
जीवन के नए पड़ाव की शुरुआत करने का समय है. आने वाला समय आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा. आप बहुत बढ़िया तरीके से उभर पाएंगे.

8- वृश्चिक राशि
संस्थान से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय ले पाएंगे. पूजा पाठ से जुड़ी चीज़ों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा. वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा और निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता रहेगी.

9- धनु राशि
भविष्य से जुड़ी नई प्लानिंग आप कर पाएंगे. विदेश से जुड़े कार्य सफल रहेंगे. विदेश के लोगों के प्रति या विदेशी यात्राओं के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा.

10- मकर राशि
यह समय आपका मित्रों के साथ बिताने का रहेगा. रिश्तों में मजबूती और घर में ख़ुशी का माहौल रहेगा. बहुत दिनों से किसी शुभ समाचार का इंतज़ार कर रहे थे तो वो आज के दिन मिलेगा.

11- कुम्भ राशि
मानसिक तनाव और छोटी परेशानियां आपको घेरकर रखेंगी. किसी बात को लेकर आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं. बहुत जल्दबाज़ी में किसी भी प्रकार का निर्णय न लें.

12- मीन राशि
एक प्यारा प्रस्ताव या खुशखबरी आपके दिन को बेहतर बनाएगी. आज के दिन आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी और पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी.

एस्ट्रो सोल्युशन पॉइंट
एस्ट्रो राजीव अग्रवाल
इटावा उत्तर प्रदेश
+91-9045128707, 9917661450
RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular