Wednesday, April 16, 2025
Homeस्वास्थ्यCorona update: देश में एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार: 24...

Corona update: देश में एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार: 24 घंटे में मिले 20 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज

दिल्ली: देश में एक फिर कोरोना वायरस corona update ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले। इनमें 70 फीसदी मरीज अकेले महाराष्ट्र में मिले हैं। बीते दिन कोरोना से 123 लोगों की जान गई, जबकि 17 हजार मरीज रिकवर होकर घर लौटे।
महाराष्ट्र में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ रहे है। पिछले 24 घंटों में यहां 13,659 नए केस सामने आए हैं। यह संख्या कोरोना से प्रभावित टॉप-10 देशों में शामिल रूस, ब्रिटेन, स्पेन और जर्मनी में मिले नए मामलों से ज्यादा हैं। https://www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक, जर्मनी में 10 मार्च को 12,246, रूस में 9,079, ब्रिटेन में 5,926 और स्पेन में 6,672 मरीज मिले। इन आकड़ो की माने तो ये सभी देश महाराष्ट्र से पीछे हैं।

अब तक इतना को लगा कोरोना का टिका :
उधर कोरोना से चल रही जंग में स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 11 मार्च को दोपहर 1 बजे तक 2.57 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। निजी अस्पतालों की मदद से इसमें तेजी आई है। सरकारी हेल्थ सेंटर पर 71% और प्राइवेट में 28.77% वैक्सीनेशन हुआ है।

दुनिया में कोरोना के 11.86 करोड़ से ज्यादा केस:
दुनियाभर में कोरोना का संकट एक बार फिर गहराता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना 4.6 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, 9 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना महामारी की वजह से जान गंवानी पड़ी। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में बीते दिन 57,144 मामले मिले और करीब 1500 लोगों की मौत हुई। दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11.86 करोड़ से ज्यादा हो गया है। 9 करोड़ 43 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 26 लाख 35 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. दुनियाभर में फिलहाल 2 करोड़ 18 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular