देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून (Dehradun) से इस वक्त की एक बड़ी खबर आ रही है। यहां आज शाम एक कोरोना संक्रमित मिला है। जिसकी फिलहाल प्रशासन व स्वास्थ विभाग ने अभी तक पुष्टि नहीं की है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर खबर है कि देहरादून (Dehradun) के चमन विहार में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके बाद पूरी कॉलोनी सील कर दी गई है। चिंता की बात यह है कि देहरादून (Dehradun) में अब तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव 32 मरीज सामने आ चुके हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले देहरादून (Dehradun) का कारगी ग्रांट और शहीद भगत सिंह कॉलोनी सील कर दिए गए थे। अब खबर है कि देहरादून (Dehradun) का चमन विहार इलाका भी सील कर दिया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ये बात साबित करती है कि खतरा अभी टला नहीं है। अभी देहरादून (Dehradun) ऑरेंज जोन में है लेकिन इस तरह से कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस सामने आये तो प्रशासन देहरादून (Dehradun) को फिर से रेड जोन घोषित कर सकता है। फ़िलहाल इस खबर की पुष्टि के लिए प्रशासन के हेल्थ बुलेटिन का इंतज़ार है।