Wednesday, March 26, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशBIG BREAKING: कोरोना के चलते स्थगित हुई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं

BIG BREAKING: कोरोना के चलते स्थगित हुई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं

BIG BREAKING Class 10 Exam Postponed: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने इसके संबंध में नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में लिखा है, ”राज्य में वर्तमान में प्रतिदिन कोरोना के अत्यधिक मामले सामने आ रहे है जिसके कारण कई जिलों में लॉकडाउन किया गया है, इसे ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की 15 अप्रैल से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित की जाती है। आगामी निर्णय समयानुसार लिया जाएगा। ”

https://cgbse.nic.in

छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल, 2021 से शुरू होनी थी, परीक्षा खत्म होने की तारीख 1 मई थी। बता दें कि 15 अप्रैल को हिंदी, इंग्लिश, मराठी, उर्दू की, 17 अप्रैल को जनरल साइंस, 19 अप्रैल को साइंस, 22 अप्रैल को मैथ्स, 24 अप्रैल को सेकेंड एंड थर्ड लैंग्वेज, इंग्लिश, 26 अप्रैल को थर्ड लैंग्वेज संस्कृत, मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलगु, तमिल या पंजाबी की, 28 अप्रैल को सेकेंड और थर्ड लैंग्वेज हिंदी, 30 अप्रैल, 2021 को वोकेशनल सब्जेक्ट और 1 मई को ड्राइंग और पेंटिंग विषय की परीक्षाएं होनी थी।

लेकिन अब परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं, ऐसे में बोर्ड द्वारा जल्द ही नया टाइम टेबल जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षाओं का नया शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।

यह भी पढ़े: https://DM से अनुमति लेकर कोरोना संक्रमित मृतकों को अपने पैतृक स्थान ले जा सकेंगे परिजन

 

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular