Thursday, September 19, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
HomeUncategorizedDM से अनुमति लेकर कोरोना संक्रमित मृतकों को अपने पैतृक स्थान ले...

DM से अनुमति लेकर कोरोना संक्रमित मृतकों को अपने पैतृक स्थान ले जा सकेंगे परिजन

देहरादून: कोरोना संक्रमित मृतकों को अब परिजन अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक स्थान ले जा सकेंगे। यह बयान देहरादून के डीएम DM डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में दिया।उन्होंने कहा कि अभी तक कोरोना संक्रमित मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को नहीं सौंपा जाता था।

प्रशासनिक निगरानी में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाता था। लेकिन अब लोग अपने जिला प्रशासन की अनुमति लेने के बाद शव को अपने पैतृक स्थान पर ले जा सकेंगे। इसके लिए कोविड सुरक्षा के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। यहां आने के बाद जांच की व्यवस्था नहीं रहेगी। वहीं, DM डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने लोगों से कोविड सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि रिसर्च संस्थानों और आवासीय विद्यालयों में बाहर से आने वालों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट साथ लाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: http://कोरोना संक्रमण के बीच IPL का आगाज, मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच घमासान

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियों से सम्बंधित वीडियो एड

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular