देश भर में कोरोना वायरस (corona virus) के मरीज़ों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए कई राज्यों ने केंद्र सरकार से लॉक डाउन (Lock down) की अवधि को आगे बढ़ने की गुहार लगाई है। पिछले दिनों मार्च के महीने में होने वाली तब्लीगी जमात (tablighi jamaat) में कई हज़ार जमाती शामिल हुए थे। फिर यहां से निकल देश के विभिन्न राज्यों में भी गए। इस दौरान उनके संपर्क में आये लोग कोरोना वायरस (corona virus) की चपेट में आ गए। अब स्थिति यहां है की जमातियों (Tablighi Jamaat) ने देशभर को नई मुसीबत में डाल दिया है। बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना मामलों में पिछले एक सप्ताह के दौरान इजाफा हुआ है, इनमें 30 फीसद लोग जमात से जुड़े हुए हैं। यानी नए मामलों में 100 से 30 लोग जमाती हैं। महाराष्ट्र,दिल्ली,मध्य प्रदेश,उत्तराखंड,उत्तरा प्रदेश, राजस्थान में लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों और मौतों के अकड़े को देखते हुए राज्य सरकारे चिंता में है जिसके चलते लॉक डाउन (Lockdown) की अवधि को बढ़ाने पर लगातार विचार किया जा रहा है।
एक नज़र अभी तक के कोरोना संक्रमण के मामलो पर डाले तो दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले- 1,361,538 वही मरने वालों की संख्या बढ़ कर 76,315 जिसमे से कुल ठीक हुए मामले 293,617 तो वही देश में कोरोना संक्रमण के मामले देखे तो 5030 मामले दर्ज किये गए है जिसमे मरने वालों की संख्या करीब 138 हो चुकी है वही अब तक जिनको ठीक किया जा चुका है उनकी संख्या 382 है। फ़िलहाल राज्य सरकारे लगातार जनता से घरो में रहने और कोरोना वायरस (corona virus) से बचाव करने और सोशल डिस्टन्सिंग बनाये रखे के लिए अपील कर रही है साथ है प्रशासन की बात न मानने वालों को कड़ी चेतावनी के साथ ही उन पर गम्भीर धाराओं में केस भी दर्ज किये जा रहे है।
यह भी पढ़े:http://तबलीग़ी में शामिल हुए लोगो पर उत्तराखंड पुलिस सख्त