उत्तराखंड पुलिस अशोक कुमार ( DG Law & Order) ने कहा है कि तबलीगी जमात (Tablighi jamaat) प्रकरण में उत्तराखंड पुलिस गंभीर है। उन्होने यह भी बताया की तबलीगी जमात (Tablighi jamaat) में शामिल व्यक्तियों से दिनांक 06 अप्रैल तक प्रशासन और पुलिस के सामने प्रस्तुत होने की उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhandpolice) ने अपील की थी। जिसके अनुपालन में 180 लोग सामने आए हैं। तो वही सामने न आने पर हरिद्वार में 02 लोगों पर हत्या के प्रयास के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर प्रदेश भर में 44 अभियोग पंजीकृत कर अफवाह फैलाने वालों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों पर भी लगातार कार्यवाही की गयी है। साथ ही 341 वाहन सीज़ किये जा चुके है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस लगातार लोगो से घर में रहने की अपील कर रहे है। घर में रहे सुरक्षित रहे इसी क्रम में आज कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हरिद्वार में (Uttarakhand Police) के SI विजय प्रकाश ने अनोखे अंदाज़ में खड़खड़ी क्षेत्र के समाजसेवी व कलाकार हरिमोहन ने यमराज का रूप धारण करके खड़खड़ी क्षेत्र के गली मोहल्लों में पुलिस बल के साथ मिलकर क्षेत्र की जनता को कोरोना वायरस (corona virus) के प्रति जागरूक किया साथ ही उन्होंने जनता से घरों में रहकर प्रशासन एवं पुलिस द्वारा बनाये गए नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होने ने क्षेत्र की जनता को जागरूक करते हुए कहा अपने हाथों की अच्छी तरह सफाई करें, घरों से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क लगाकर निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करते हुए अपनी जरूरतों का सामान खरीदें और अन्य समय अपने घर में ही रहे घर से बाहर निकलने पर आप कोरोना वायरस (corona virus) की चपेट में आ सकते है। जिससे आप और आपका परिवार आपके आस पास के सभी लोग संक्रमित हो सकते हैं और कोरोना वायरस के शिकार हो सकते हैं।
यह भी पढ़े:https://www.facebook.com/uttarakhandpolice/videos/248187026579463/