Sunday, September 24, 2023
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने नगालैंड में रखी मेडिकल कॉलेज की...

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने नगालैंड में रखी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला

दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन dr. harshvardhan ने आज नागालैंड के मोन में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में पूर्वोत्तर के लिए कई विकास के कार्य पूरे किए जाने हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में इस राज्य में बेहतर परिवर्तन आ रहा है । केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि इस समय देश में 562 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें से 286 सरकारी क्षेत्र में जबकि 276 निजी क्षेत्र में हैं। इसके अलावा 175 मेडिकल कॉलेज विकसित करने की प्रक्रिया में हैं। एमबीबीएस की 2013-14 में 52,000 सीटें थी, जबकि यह संख्या अब बढ़कर 84,000 हो गई है। लगभग एक लाख 50 हजार स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्र देश में स्थापित किए जा रहे हैं । डॉ. हर्ष वर्धन ने कोविड-19 पर काबू पाने में स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि भारत कोविड के खिलाफ जंग में देश के कई विकसित देशों से बेहतर स्थिति में है. उन्होंने केन्द्र सरकार के आयुष्मान भारत कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया k।उन्होंने यह भी बताया कि सरकार का उद्देश्य भारत से 2025 तक टीबी का उन्मूलन करना है ।

Download Android App

RELATED ARTICLES

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित वीडियो एड

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular