देहरादून: सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज बद्रीपुर पहुंचे जहां उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन का शिलान्यास किया। इसके साथ ही सीएम ने कई विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। इस मौके पर सीएम ने क्षेत्रवासियों को सौगत देते हुए 3 करोड़ 95 लाख की चार विकास योजनाओं का लोकार्पण कर जनता को तौहफा दिया जिसमें पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन के सुदृढ़ीकरण, नलकूप सहित एक अन्य योजना की शुरूआत कर क्षेत्रवासियों को तौहफा दिया। इस मौके पर सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि जनता को हर सहूलियत देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत्त है और दिशा में लगातार काम भी कर रही है और इसी क्रम में आज यहां पर पेयजल से जुड़ी समस्याओं का निदान करने के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की गई जिससे की जनता को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।