Monday, January 13, 2025
Homeदेश/विदेशDelhi: सफदरजंग हॉस्पिटल में लगी आग, हादसे में किसी के हताहत होने...

Delhi: सफदरजंग हॉस्पिटल में लगी आग, हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

दिल्ली: सफदरजंग हॉस्पिटल (Delhi) में बुधवार सुबह आग लग गई।  बताया जा रहा है कि आग पहली मंजिल के मेडिसिन डिपार्टमेंट में सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर लगी थी।  धीरे-धीरे आग एच ब्लॉक वार्ड 11 तक पहुंच गई। उससे पहले ही आईसीयू वार्ड से 60 मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। फिलहाल आग बुझ गई है और सभी लोग सुरक्षित हैं सफदरजंग हॉस्पिटल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आज सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर आग लग गई थी,http://www.vmmc-sjh.nic.in/

इसकी सूचना दमकल को दी गई, जिसके बाद मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां पहुंची, इसी दौरान हॉस्पिटल स्टाफ की मदद से 60 से अधिक मरीजों को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया, आग बुझ गई है और कोई हताहत नहीं है। दमकल अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि जब आग लगी तब आईसीयू वार्ड के अंदर 60 मरीज भर्ती थे।  उन सभी को सबसे पहले सुरक्षित बाहर निकाला गया।  उसके कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है आईसीयू में मौजूद तमाम सामान, मशीन जलकर खाक हो गई है।

यह भी पढ़े: http://NCB: ड्रग केस में एक और अभिनेता गिरफ्तार, कोर्ट में आज है पेशी

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular