Sunday, April 20, 2025
Homeउत्तराखंडBreaking: राजधानी देहरादून का लक्ष्मण चौक के पास का इलाका कन्टेनमेंट जोन...

Breaking: राजधानी देहरादून का लक्ष्मण चौक के पास का इलाका कन्टेनमेंट जोन घोषित

देहरादून: Breaking उत्तराखंड राजधानी देहरादून का लक्ष्मण चौक के पास का इलाका कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया।अब देहरादून में दो, ऋषिकेश और मसूरी में एक-एक कंटेनमेंट जोन हो गए हैं जिनमें लक्ष्मण चौक सरस्वती सोनी मार्ग क्षेत्र, नेहरू कॉलोनी ए-ब्लॉक, गुमानीवाला (ऋषिकेश) और मसूरी में चिह्नित क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसके तहत अब लक्ष्मण चौक सरस्वती सोनी मार्ग क्षेत्र में अगले आदेश तक पूर्णतः लॉकडाउन रहेगा। यहां सभी स्थानीय लोग अपने घरों में ही रहेंगे। इस दौरान क्षेत्र के अंतर्गत सभी रास्तों पर पुलिस की बैरिकेडिंग और पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा उपाय किए जाएंगे क्षेत्र की सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय, बैंक आदि पूरी तरह से बंद रहेंगे। परिवार के एकमात्र सदस्य को दैनिक आवश्यक्ता की सामग्री राशन, सब्जी और फल खरीदने की व्यवस्था मोबाइल दुकान से सुनिश्चित की गई है। जिलापूर्ति अधिकारी देहरादून उक्त क्षेत्र में दैनिक जरूरत की सामग्री राशन, सब्जी और फल विक्रय करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। आकस्मिकता की स्थिति में पुलिस विभाग के टोल फ्री नंबर 112 पर सम्पर्क कर सकते हैं जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें मैदान में रहेंगी। बीते दिनों से उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बहार से आने वालों के लिए 1अप्रैल से नयी गाइड लाइन जारी की है। साथ ही प्रदेश में अन्य राज्यों से आने वालों को 72 घंटे पहले की कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना भी अनिवार्य किया गया है।

यह भी पढ़े: https://1 अप्रैल से इस राज्य में आने वाले लोगो को अब साथ लानी होगी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular