रायपुर: सुकमा जिले के बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे. गृहमंत्री शाह ने हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों से भी मुलाक़ात की। इस दौरान शाह के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम CM भूपेश बघेल भी मौजूद रहे।
#WATCH छत्तीसगढ़: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर हुए नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 14 सुरक्षाकर्मियों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/zjmrUQlxUy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2021
बीते शनिवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 22 जवान शहीद हो गए और 31 अन्य जवान घायल हुए हैं। गृह मंत्री अमित शाह यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री CM भूपेश बघेल के अलावा आईबी, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक के दौरान मुठभेड़ में चूक पर मंथन के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
यह भी पढ़े: http://कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगो को जागरूक करेगी दून पुलिस