Saturday, February 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशCM योगी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्रालय को...

CM योगी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्रालय को कहा धन्यवाद

लखनऊ: देश में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पैर पसार रहा है वही इसके प्रकोफ से बचने के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया गया है। सोमवार को उत्तरप्रदेश के मुख़्यमंत्री CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली। टीका लगाने के बाद मुख़्यमंत्री ने कहा की कोरोना वैक्सीन निशुल्क उपलब्ध है इसके लिए में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को धन्यवाद करना चाहता हु। में देश के वैज्ञानिकों को भी धन्यवाद करता हूं।

 

यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। जब हमारी बारी आए तो हम सभी को वैक्सीन लेनी चाहिए। सीएम CM योगी ने कहा कि मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वैक्सीन लेने के बाद भी सभी जरूरी सावधानियां बरतें। बता दें कि यूपी में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 4164 नए मरीज मिले थे और 31 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। मात्र 24 घंटे में इतनी बड़ी संख्या में यह मरीज मिले हैं। इससे पहले 27 सितंबर 2020 को चार हजार से अधिक मरीज मिले थे। जबकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण जब उच्चतम स्तर पर था तब 11 सितंबर को अधिकतम 7103 नए मरीज मिले थे। वर्तमान में प्रदेश में 19738 एक्टिव मरीज हैं।

यह भी पढ़े: https://छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह और CM बघेल, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular