दिल्ली: किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली-एनसीआर की सीमाएं इन दिनों सील कर दी गई है। ऐसे में जिन लोगों को दिल्ली से अपनी फ्लाइट पकड़नी थी। वो लोग किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सके या फिर वह देरी से एयरपोर्ट पहुंचे और उनकी फ्लाइट मिस हो गई। ऐसे पैसेंजर के लिए एअर इंडिया Air India ने किराया वापस करने की घोषणा की है. आइए जानते है किन पैसेंजर को किराया वापस किया जाएगा।
किसान आंदोलन के चलते यातायात हुआ प्रभावित- हाल ही में लागू हुए तीन कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसानों ने आवाज बुलंद की हुई है। आपको बता दें पिछले कई दिनों से आंदोलनकारी किसान दिल्ली की सीमा पर डेरा डाले हुए है और मांग कर रहे है कि उन्हें जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने की अनुमति दी जाए।
#FlyAI: In view of traffic disruption in NCR region due to closure of Delhi borders, we are allowing no-show waiver & one free reschedule to passengers who couldn’t report for their flights.
Waiver will be valid for flights scheduled out of Delhi airport only for 26th Nov ’20.
— Air India (@airindiain) November 26, 2020
एअर इंडिया ने की पूरा किराया वापस करने की घोषणा- जिन पैसेंजर ने एअर इंडिया( Air India) की फ्लाइट बुक करा रखी थी और उनकी फ्लाइट किसान आंदोलन की वजह से छूट गई है। तब ऐसे पैसेंजर को परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि एअर इंडिया ने इन पैसेंजर का पूरा किराया बिना किसी शो-चार्ज के वापस करने का फैसला किया है। इसके साथ ही एअर इंडिया ने किसी दूसरी तारीख में फ्लाइट बुक करने की सुविधा भी ऐसे पैसेंजर को मुहैया कराई है। आपको बता दे एअर इंडिया ने ये छूट केवल गुरुवार और शुक्रवार के लिए लागू की थी।