लखनऊ: उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शनिवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में निकाय चुनाव (GHMC Elections 2020) में बीजेपी के लिए प्रचार (Election Campaign) करने जाएंगे। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने बताया कि सीएम योगी 28 नवंबर को एक दिन के दौरे पर हैदराबाद जाएंगे। यहां वो एक राजनीतिक रैली को संबोधित करेंगे।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने बताया कि योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में पहले एक रोड शो में भाग लेंगे। रोड शो के समापन के बाद वो यहां एक जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम योगी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पार्टी का जो भी कार्यक्रम बनाया जाएगा, उसमें भी शामिल होंगे।
आपको बता दे इससे पहले सीएम योगी केरल, कर्नाटक, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश के साथ बिहार और दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर चुके है। अब हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे।