दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट कल यानी 23 मार्च को अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं, लेकिन उससे पहले एक्ट्रेस ने अपने नाम एक उपलब्धि कर ली है। कंगना ने चौथी बार बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब के साथ नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आज 67वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों का एलान किया गया है जिसमें कंगना रनोट को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है। कंगना को ये अवॉर्ड उनकी फिल्म ‘मणिकार्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ और फिल्म ‘पंगा’ के लिए दिया गया है। इससे पहले कंगना को साल 2008 ‘फैशन’ फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘क्वीन’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता था। इसके बाद अगले साल 2015 में कंगना को ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए भी बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। अब ये चौथी बार है जब कंगना ने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है।